सांची में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध अध्ययन एवं प्रशिक्षण केंद्र : मंत्री शर्मा

Share:

भोपाल, 24 फरवरी (हिस) । जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने सोमवार को द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के बुद्ध स्टैच्यू डोनेशन कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार महाबोधि सोसायटी के साथ सांची में बौद्ध संग्रहालय तथा अध्ययन एवं प्रशिक्षिण केन्द्र बनाएगी । उन्होंने बताया कि पिछले माह श्रीलंका यात्रा के दौरान महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष और श्रीलंका सरकार से उन्होंने इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है ।
मंत्री शर्मा ने बताया कि श्रीलंका, जापान, थाइलैंड आदि देशों से भगवान बुद्ध की शिक्षा और संदेश के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह जानकारी सांची में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन और प्रशिक्षण संस्थान को बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में सीता मैया के मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा ।

मंत्री शर्मा ने कहा कि विश्व में सांची ऐसा बौद्ध केन्द्र है, जहां भगवान बुद्ध के संदेश और शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है । सांची को दुनिया के अन्य देशों और महानगरों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भोपाल-कोलंबो और भोपाल-बैंकाक के लिए सीधी वायुयान सेवा शुरू की जाएगी । शर्मा ने कार्यक्रम में स्थानीय समितियों के पदाधिकारियों को अष्टधातु से निर्मित नौ इंच की भगवान बुद्ध की स्टैच्यू प्रदान की ।
हिंदुस्थान समाचार/ शक्ति सौरभ /राजू 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *