केंद्रीय बजट सर्व समावेशी,विकासोन्मुख और दूरदर्शी सोच का बजट : दीपक प्रकाश

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 1 फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सर्व समावेशी,विकासोन्मुख और दूरदर्शी सोच वाला बजट है। श्री प्रकाश ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवम वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को झारखंड की जनता की ओर से बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि इसमें गांव ,गरीब ,किसान,युवा ,महिला छोटे,लघु उद्योग सबके विकास की चिंता की गई है।
कहा कि यह क्रांतिकारी बजट अगले 25 वर्षों की विकास यात्रा को तीव्रता प्रदान करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि यह बजट आत्म निर्भर भारत को साकार करने वाला बजट है।

नए रोजगार के सृजन का बजट…..बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बजट पर प्रधानमंत्री एवम वित्तमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट देश मे लाखों नए रोजगार का सृजन करने वाला बजट है।
कहा कि जिसप्रकार से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर,रक्षा क्षेत्र, सड़क, स्वास्थ्य ,लघु कुटीर से लेकर बड़े उद्योगों के विकास केलिय सुविधाओं का प्रावधान किया गया है उससे नया भारत,आत्म निर्भर भारत विश्व क्षितिज पर स्थापित होगा।
कहा कि यह बजट लोकलुभावन नही स्थायी और समग्र विकास का बजट है।
उन्होंने कहा कि जो राज्य जितनी तेजी से बजट का लाभ लेने केलिय अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा वह राज्य उतना अधिक लाभ ले सकेगा।

संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें अंतिम व्यक्ति को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। नया भारत क्षेत्र विशेष का भारत नही होगा बल्कि सबका साथ ,सबका विकास का भारत होगा।

प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि बजट में नई शिक्षा नीति के अनुरूप क्षेत्रीय भाषाओं के विकास का प्रयास सराहनीय कदम है। झारखंड को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि बजट में ऑर्गेनिक खेती और गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत को विकसित करने की दिशा में सराहनीय प्रावधान किए गए हैं।

महामंत्री बालमुकुन्द सहाय ने कहा कि वंदे भारत ट्रैन से राज्य को बड़ा लाभ मिलेगा।नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।

प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश मे औद्योगिक विकास को गति देने का प्रयास सराहनीय है। इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।

इसके पूर्व आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेट्सरी,अधिवक्ता,प्राध्यापक गण ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट भाषण को सुना।

अधिवक्ता महेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह देश के विकास का बजट है। जिसमे कोरोना काल के वावजूद जनता पर कोई नया कर नही लगाया गया।

अधिवक्ता देवेश पोद्दार ने कहा कि यह बजट आम आदमी को रिलीफ देने वाला बजट है। यह बजट विचौलियों को जड़ से समाप्त करने वाला और देश के बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने वाला बजट है।

अधिवक्ता राजीव ने कहा कि यह बजट देश मे तेजी से डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाने वाला बजट है।

सीए जेपी शर्मा ने कहा कि यह संतुलित बजट है। एसएमई को 5लाख की गारंटी, दो साल तक टैक्स अपडेट करने की सुविधा ,आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा सार्थक प्रयास हैं।

सीएस जलुका जी ने कहा कि यह भारत निर्माण का बजट है।प्रधानमंत्री के नए भारत के सपनो को पूरा करने वाला बजट है। बच्चों केलिय पढ़ाई हेतु 200 चैनल खोलने का प्रावधान सराहनीय पहल है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अस्थाना,भगवान जी ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव के वावजूद कोई लोक लुभावन घोषणा नही करना यह सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच को दर्शाता है।इस बजट में देश की समस्या का समाधान है। परिणाम देने वाले प्रयास हैं। यह बजट बहुजन हिताय ,बहुजन सुखाय का बजट है।

रश्मि जैन ने कहा कि इस बजट में महिलाओं ,बच्चों के विकास केलिय सार्थक प्रावधान किए गए हैं।

प्रदेश कार्यालय में बजट भाषण सुनने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर,कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ,सह प्रभारी प्रेम मित्तल,रमेश पुष्कर, अशोक बड़ाईक,योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, सरोज सिंह,अमित सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी मृत्युंजय शर्मा,सह प्रभारी राहुल अवस्थी, सह प्रशिक्षण प्रमुख राजश्री जयंती, रवि भट्ट,मधुसूदन जरुहार, तारिक इमरान आदि उपस्थित थे।


Share: