पर्यटन और संस्कृति को बढावा देने के लिए योगी सरकार अयोध्या और वाराणसी में करेगी निवेश

Share:

अयोध्या में 500 करोड़ रुपए से बनेगा एयरपोर्ट

काशी और अयोध्या पर योगी सरकार का पूरा फोकस

18 फरवरी, लखनऊ। योगी सरकार ने बजट में काशी और अयोध्या पर पूरा फोकस किया है। बजट में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सुंदरीकरण और विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह काशी में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 170 करोड़, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए 18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये के अलवा पर्यटकों के लिए बेहतरीन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 85 करोड़, तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वॉटर स्पोर्टस के विकास के लिए बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बजट में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट निर्माण के अलावा 46 प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर को विकसित करने की भी घोषणा की गई है। मालूम हो कि सरकार पहले ही गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार के हर की पैड़ी के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा कर चुकी है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *