चुनावी बिसात बिछाने की बेताबी

Share:


देवदत्त दुबे
प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अभी से चुनावी बिसात बिछाने के लिए बेताब है भाजपा की जहां प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक आज कटनी में हो रही है वही कल कांग्रेश की एक बड़ी बैठक है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी
प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अभी से चुनावी बिसात बिछाने के लिए बेताब है भाजपा की जहां प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक आज कटनी में हो रही है वही कल कांग्रेश की एक बड़ी बैठक है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी
दरअसल प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है यही कारण है कि दोनों दल अब चुनावी दृष्टि से जमावट में तेजी ला रहे हैं खासकर सत्तारूढ़ दल भाजपा सत्ता और संगठन के स्तर पर कसावट लाने के लिए कसरत कर रहे हैं इसी कड़ी में पार्टी संगठन की एक दिवसीय विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक आज शनिवार को कटनी में होने जा रही है जिसमें पार्टी के अब तक संपन्न हुए कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा तो की ही जाएगी आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से पार्टी पदाधिकारी चर्चा करेंगे इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में हाल ही में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक और उसके अनुवर्तन में प्रदेश में एक दिवसीय विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक हो रही है इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे सबनानी के अनुसार प्रदेश में संपन्न हुए पार्टी के कार्यक्रमों सभी मोर्चों के प्रशिक्षण वर्ग एवं बिरसा मुंडा जयंती से टंट्या मामा बलिदान दिवस तक हुए कार्यक्रम और गौरव यात्रा की समीक्षा की जाएगी साथ ही आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी विधानसभा स्तर पर संपन्न हो चुके ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा होगी साथ ही 18 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले नगरी निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण पर की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी
दरअसल प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है यही कारण है कि दोनों दल अब चुनावी दृष्टि से जमावट में तेजी ला रहे हैं खासकर सत्तारूढ़ दल भाजपा सत्ता और संगठन के स्तर पर कसावट लाने के लिए कसरत कर रहे हैं इसी कड़ी में पार्टी संगठन की एक दिवसीय विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक आज शनिवार को कटनी में होने जा रही है जिसमें पार्टी के अब तक संपन्न हुए कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा तो की ही जाएगी आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से पार्टी पदाधिकारी चर्चा करेंगे इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में हाल ही में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक और उसके अनुवर्तन में प्रदेश में एक दिवसीय विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक हो रही है इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे सबनानी के अनुसार प्रदेश में संपन्न हुए पार्टी के कार्यक्रमों सभी मोर्चों के प्रशिक्षण वर्ग एवं बिरसा मुंडा जयंती से टंट्या मामा बलिदान दिवस तक हुए कार्यक्रम और गौरव यात्रा की समीक्षा की जाएगी साथ ही आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी विधानसभा स्तर पर संपन्न हो चुके ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा होगी साथ ही 18 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले नगरी निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण पर की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी

प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के 1 दिन पहले शुक्रवार को भाजपा में सीधी डिंडोरी और आगर जिले के अध्यक्षों को हटाकर प्रदेश काम कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया एवं देव कुमार को सीधी में अवध राज बिलैया डिंडोरी और चिंतामणि राठौर को आगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

वैसे तो सत्ता और संगठन में इसे बदलाव की शुरुआत माना जा रहा है लेकिन पार्टी का पूरा फोकस अब चुनावी जमावट पर है और कटनी की बैठक में सत्ता और संगठन में कसावट लाने के लिए सभी उपायों पर चर्चा होगी् कांग्रेश जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव ला रही है उसको देखते हुए विधानसभा सत्र की तैयारियां भी शुरू हो गई है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके कांग्रेस के हर आरोप के जवाब बनाने की तैयारियों के निर्देश दिए हैं 19 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के पहले भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई जाएगी

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सक्रिय भूमिका की तलाश में जुट गई है विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए जहां पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला रही है वही 18 दिसंबर को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास में पार्टी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संबंध में रूपरेखा बनाई जाएगी भारत जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी का यह नया अभियान है इस बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेसी स्टेरिंग कमेटी के सदस्य दिग्विजय सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को बुलाया गया है 2 माह तक चलने वाले इस अभियान को मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव संबंधित तैयारियों के लिए बड़ा अवसर माना जा रहा है इसके माध्यम से पार्टी गांव गांव में जनसंपर्क करेगी और अपनी बात प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा पाएगी साथ ही इस दौरान 15 महीने में कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाए जाएगा यह अभियान पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष विधायक और जिला प्रभारियों के सम्मिलित प्रयासों पर रहेगा अभियान के दौरान भाजपा सरकार की असफलताओं महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी गांव-गांव में चर्चा होगी

कुल मिलाकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटे भाजपा और कांग्रेस अब चुनावी बिसात बिछाने के लिए बेताब हो गए हैं सड़क से लेकर सदन तक दोनों दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं और आज और कल होने वाली बैठकों में आगामी दिनों की जो रणनीति तय होगी उससे प्रदेश में सत्ता संघर्ष और भी तेज होगा


Share: