योगी सरकार की शिकायत लेकर मानवाधिकार आयोग पहुंचे राहुल-प्रियंका
नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक ज्ञापन दिया जिसमें उत्तर प्रदेश में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
राहुल गांधी ने आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लोगों पर ज्यादतियां करने के सबूत दिए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिकों के खिलाफ युद्ध जैसा छेड़ रखा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मानवाधिकार आयोग को नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों और भारत के मूल विचार की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुनीत