प्रयागराज: तीन कंपनियों में शुआट्स के 09 छात्रों का चयन
प्रयागराज में लगातार कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सों के छात्र-छात्राओं हेतु कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में तीन अलग-अलग कंपनियों द्वारा आयोजित साक्षात्कार में 09 बच्चों ने सफलता हासिल की। निदेशक कैरियर प्लानिंग एण्ड काउंसिलिंग डा0 देवराज बाडुगू ने बताया कि वीएनआर सीड्स प्रा0 लि0 द्वारा एसआईपी पोस्ट हेतु एमबीए एग्रीबिजनेस के बच्चों के लिए आयोजित साक्षात्कार में 02 बच्चों ने सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार ब्रान्ड्स विन इण्डिया ने कारर्पोरेट सेल्स एवं पीआर पद हेतु मास कम्यूनिकेशन व बीकाम के बच्चों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था जिसमें चार बच्चों का चयन हुआ। प्रिज्म सीमेंट लि0 द्वारा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में बीटेक सिविल इंजी0 के तीन बच्चों का चयन कंपनी में हुआ। डा. देवराज बाडुगू ने बताया कि आने वाले दिनो में कई अन्य कम्पनियों द्वारा विश्वविद्यालय में कैम्पस ड्राइव आयोजित किया जायेगा। शुआट्स कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव के आयोजन से विद्यार्थियों के बीच उत्साह का माहौल है। सफल बच्चों ने अपने चयन का श्रेय विश्वविद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा, शैक्षिक वातावरण के साथ फेकल्टी मेम्बर्स के मार्गनिर्देशन को दिया।