शुआट्स में दो शॉर्ट फिल्मों के लिए ऑडिशन शुरूसैम हिग्गिनबाॅटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स)

Share:

प्रयागराज के डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ फिल्म एंड मास कम्युनिकेशन में हुआ दो शॉर्ट फिल्म ‘मुआफी’ और ‘आम का बाग’ के लिए पात्रों का चयन गुरुवार 27 फरवरी को विभाग के शूटिंग फ्लोर पर शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एस.एफ.एम.सी. के डीन डॉक्टर आशीष अलेक्जेंडर ने प्रार्थना से की और सबकी भलाई और विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। ये दोनों फिल्में हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर राहत खान, फिल्म इंचार्ज राम मणि त्रिपाठी और मिस अनीशा हेनरी के कुशल नेतृत्व में बी.ए.जे.एम.सी और एम.ए.एम.सी. की टीम जिसमे फिल्म मुआफी का निर्देशन सानिया अब्बास, सिनेमेटोग्राफी शिवांक पांडेय, स्क्रिप्ट राइटर मोहम्मद उमर और विदुषी खन्ना एवं प्रोडक्शन टीम में रवीना दत्त और वर्षा को जगह मिली है। वहीं दूसरी फिल्म आम का बाग में निर्देशन वर्तिका नन्द, स्क्रिप्ट राइटर शैरन थॉमस, आँचल चैरसिया और अभिनव शुक्ला, सीनेमेटोग्राफी जैगम अब्बास, प्रोडक्शन टीम में साद हसन और सुप्रिया जाना को जगह मिली।फिल्म निर्माताओ ने बताया की ये दोनो फिल्मे समाज मे फैली बुराई और दुराचार पर एक चोट है, इस फिल्म के माध्यम से लोगो को मनोरंजन के साथ-साथ इन बुराइयों के प्रति जागरूक करने की एक पहेल कॉलेज के छात्रध्छात्रों द्वारा की जा रही है। ऑडिशन के लिए सहर भर से लगभग 90 से अधिक लोगो ने भाग लिया जिसने प्रोफेशनल थिएटर आर्टिस्ट, कॉलेज प्रोफेशर के साथ साथ हर वर्ग के लोग शामिल रहे। फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने में प्रयाग के विभिन्न स्थानो पर की जाएंगी।


Share: