कोलकाता:बंद कमरे से बरामद हुआ वृद्ध का शव
कोलकाता, 23 फरवरी (हि. स.)। दक्षिण कोलकाता के जादवपुर थाना क्षेत्र के गोल्फग्रीन इलाके में एक बंद फ्लैट के अंदर वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। देर रात स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम 3/6 गोल्फग्रीन के पते पर पहुंची थी। चार मंजिला फ्लैट के दूसरे तल पर बंद कमरे के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा तो वहां कमरे के अंदर बालासुब्रमण्यम श्रीनिवासन (81) मृत हालत में पड़े थे। उन्हें उठाकर औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वह मूल रूप से दक्षिण भारत के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ सालों पहले पत्नी की मौत के बाद से वह इस फ्लैट में अकेले ही रहते थे। उनके बेटे बेटियां हैं लेकिन दूसरी जगह रहती हैं। काफी दिनों से वह बीमार थे। रुपये की भी समस्या होती थी। तीन-चार दिन पहले उन्हें आखरी बार घर से बाहर देखा गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वैसे डॉक्टरों का कहना है कि उम्र जनित बीमारियों के कारण संभवतः हृदयाघात हुआ था जिसके कारण उनकी जान गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा