बेगूसराय में बंद का व्यापक असर, रेल यात्री और बंद समर्थकों में झड़प

Share:


बेगूसराय, 23 फरवरी (हि.स.)। प्रमोशन में आरक्षण, राष्ट्रीय नागरिकता कानून (सीएए) तथा नागरिकता पंजीकरण रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भीम आर्मी के भारत बंद का रविवार को बेगूसराय में गहरा असर देखा जा रहा है। भीम आर्मी को बहुजन समाज मोर्चा, जन अधिकार पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिल जाने के कारण बंद का व्यापक असर हो गया है। यहां रेल रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों और बंद समर्थकों में तीखी झड़प भी हुई। विवाद काफी बढ़ता देख आरपीएफ एवं जीआरपी ने हस्तक्षेप कर  मामला शांत करा दिया है। सुबह आठ बजे से ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं, जिसके कारण एनएच 31 और 28 पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईंं, जिसके कारण राहगीरों को काफी  परेशानी हो रही है। परिचालन रोक दिए जाने के कारण लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। वहीं, दूसरी ओर विजय पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय स्टेशन पर सहरसा से पटना जा रही 12567 राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं गुवाहाटी -जम्मू-तवी समेत तीन ट्रेनों को रोककर केंद्र की नीतियों के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यात्रियों एवं बंद समर्थकों के बीच तीखी झड़प भी हो गई। करीब एक घंटा तक ट्रेन रोके जाने के बाद यात्री काफी उग्र हो गए। जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। बंद समर्थक शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है तथा प्रशासन अलर्ट मोड में है। विभिन्न जगहों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को तैनात किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *