मतदान कार्मिंकों का द्वितीय प्रशिक्षण 22 फरवरी तक

Share:

प्रशिक्षण प्रथम पाली में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 01ः00 तक एवं द्वितीय पाली में 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सम्पन्न होगा।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले कार्मिंकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में दर्ज करायी जायेगी एफ0आई0आर0।

प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिंक/मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मतदान कार्मिंकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 22.02.2022 तक दो सत्रों में आयोजित है। मतदान कार्मिंकों का प्रशिक्षण मेरी लूकस इण्टर कालेज में दिनांक 17.02.2022 से 22.02.2022 तक तथा बिशप जाॅनसन गल्र्स इण्टर कालेज में 17, 18, 21 एवं 22.02.2022 को दो पालियों में सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण समय प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 01ः00 तक प्रथम पाली में एवं द्वितीय पाली में 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सम्पन्न होगा। गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु सभी कक्षों में दो-दो मास्टर टेªनर्स के साथ सुपर मास्टर टेªनर भी लगाये गये है। सभी कार्मिंक ड्यूटी पत्र पर अंकित तिथि, समय एवं स्थल पर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व प्रत्येक दशा में पहुंचेगे। सभी मतदान कार्मिंकों का वैक्सीनेशन अनिवार्य है। प्रशिक्षण स्थल पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था करायी गयी है। प्रशिक्षण में समय से उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कार्मिंक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाते है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 भी दर्ज करा दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायत्वि सम्बंधित कार्मिंक का होगा।


Share: