खबर रायबरेली:जनपद में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित हुई गोष्ठी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी


हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन रवाना किए गए
11 से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा सेवा प्रदाता जनसंख्या स्थिरता पखवारा।
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मंगलवार को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर गोष्ठी आयोजित हुई | गोष्ठी की अध्यक्षता
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने की | इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी देकर सारथी वाहन रवाना को रवाना किया।


इस मौके पर जिला पंचायत ने कहा कि बढ़ती आबादी कई तरह की समस्याओं को जन्म देती हैं | संसाधन तो सीमित हैं लेकिन आबादी के बढ़ने से इनका उपयोग करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है जिसके कारण हर व्यक्ति तक संसाधन की पहुँच सीमित हो जाती है | इसलिए परिवार को सीमित रखें और खुशहाल जीवन अपनाएं |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है | इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है | हर साल यह किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है | इस साल इस दिवस की थीम है – आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प- परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आशीर्वाद अभियान शुरू हुआ है जो कि एक माह तक चलेगा | इस अभियान को चलाने के उद्देश्य क्षेत्र के नव विवाहित दंपत्तियों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करना है। अभियान के दौरान बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से उन्हें इच्छित विकल्प चुनने हेतु काउंसलिंग की जायेगी। साथ ही महिला के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 11 से 24 जुलाई के बीच इन दम्पति की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निर्धारित जांच होगी और शगुन किट प्रदान की जायेगी। महिला की लम्बाई और वजन की नाप ली जाएगी, ब्लड प्रेशर, खून, हीमोग्लोबिन और शुगर की जाँच की जाएगी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में संभावित एचआरपी से बचाव के लिए एनीमिया, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, पोषण के बारे में परामर्श प्रदान किया जाएगा। गर्भ का पता लगाने के लिए पेशाब की भी जाँच होगी। शादी के दो साल बाद ही बच्चे की योजना बनाने के बारे में काउंसिलिंग की जायेगी और इसके लिए परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों से सुसज्जित बास्केट ऑफ़ च्वाइस के बारे में जानकारी दी जाएगी। जाँच में गर्भवती पाए जाने पर प्रसव पूर्व जांच की सेवा देने के साथ टेली कंसल्टेशन किया जाएगा। नव दम्पति का एक माह बाद फालोअप किया जाएगा और परिवार नियोजन साधनों की निरन्तरता बनाये रखने पर ध्यान दिया जाएगा।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अरविन्द ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने में महिलायें ही आगे आती हैं जबकि पुरुषों को भी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आना चाहिए |
उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के क्रम में11 से 31 जुलाई तक सेवा प्रदाएगी जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनाया जाएगा | पखवारे के दौरान समुदाय को उचित आयु में विवाह, बच्चों के बीच जन्म में अंतर रखने, प्रसव पश्चात एवं गर्भसमापन पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, और परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता पर भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा |
जिला परिवार नियोजन एवम लॉजिस्टिक प्रबंधक हिमांशु परिवार नियोजन के साधनों और सीमित परिवार के लाभों के बारे में समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से सारथी वहाँ रवाना किए गये हैं | हर ब्लॉक में तीन और जिले पर दो सारथी वाहन विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे | इस तरह से जनपद मएक कुल 56 सारथी वाहन अगले चार दिनों तक भ्रमण करेंगे |
इस मौके जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश प्रताप सिंह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजली सिंह ,डॉ अफीरा, कमलेश ,अनिल पाण्डे आशा बहुएँ,कर्मचारियों सहित ए एन एम प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे |


Share: