भारत के कुछ यू ट्यूबर चैनल पर गिरा, गाज किया गया ब्लोक
दिनेश शर्मा “अधिकारी”।
नई दिल्ली। डिजिटल प्लेटफार्म पर केंद्र सरकार पूरी नजर रख रही है और समय-समय पर यहां गलत गतिविधियों को देखते हुए बड़ा एक्शन भी ले रही है।
पिछले कई दिनों से आप ध्यान दे रहे होंगे कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी संख्या में मोबाइल ऐप्स, कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट्स, गूगल पर तमाम वेबसाइट्स और कई सारे यू-ट्यूब चैनलों को भारत में बंद कर दिया गया है। और यही नहीं इस कड़ी में केंद्र सरकार का एक्शन यूं ही बरकरार है।
आपको बतादें कि, केंद्र सरकार ने एक बार फिर से तमाम यू ट्यूब न्यूज चैनल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से कुछ ही देर पहले दी गई जानकारी के अनुसार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय की एक विशेष जांच के बाद यू ट्यूब पर भारत के 7 न्यूज़ चैनल्स और पाकिस्तान के 1 न्यूज़ चैनल को देश में ब्लॉक कर दिया गया है।
दुष्प्रचार फैला रहे थे ये चैनल्स
केंद्र सरकार ने भारत और पाकिस्तान के कुल जिन 8 यू-ट्यूब चैनल्स को ब्लॉक करवाया है। बताया जाता है कि ये दुष्प्रचार फैलाने का काम कर रहे थे। केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि इन तमाम चैनल्स के जरिये भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश की जा रही थी। यहां गलत सामग्री डाल कर भारत की शांति और सुरक्षा को बिगाड़ने का काम किया जा रहा था। केंद्र सरकार ने बताया कि इन चैनलों को आईटी नियम, 2021 के तहत अवरुद्ध किया गया है। इन चैनलों से 85 लाख 73 हजार लोग जुड़े हुए थे। इन चैनलों को 114 करोड़ से अधिक बार देखा गया।
उपयोगी तो है पर दुरूपयोग खूब….
बतादें कि, अब समय आधुनकिता की ओर बढ़ता चला जा रहा है और आधुनकिता के इस दौर में इंटरनेट की महत्वता काफी ज्यादा और बेहद अहम है। इधर, इंटरनेट जितना उपयोगी बन रहा है उतना ही इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है। दरअसल, किसी काम को लेकर उसे सरल बनाने और जल्दी करने के लिए जहां यू ट्यूब और गूगल पर मदद मिल रही है तो वहीं इसी पर बहुत कुछ गलत देखने को भी मिल रहा है।