रालसा की तत्काल कार्रवाई से बिहार की दो लावारिस बालिकाओं को सुरक्षित माता-पिता के सुपुर्द किया

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी” ।
जयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवम उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश एम एम श्रीवास्तव की त्वरित कार्रवाई से अलवर के बालिका ग्रह में बरामद बिहार की दो बालिकाओं को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कर दोनों बालिकाओं को सुरक्षित उनके माता-पिता के सुपुर्द किया।

रालसा उप सचिव प्रथम ने बताया कि अलवर महिला थाना पुलिस ने 15 मार्च 2022 को लावारिस स्थिति में बिहार की दो बालिकाओ बालिका ग्रह में दाखिल किया था, इसकी सूचना राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को 25 अप्रैल को प्रेषित कर अवगत कराया । रालसा कार्यवाहक अध्यक्ष मुख्य न्यायधीश श्रीवास्तव के विशेष प्रयास से विहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति अलवर ,जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग को दिए गए विशेष निर्देशों के सहयोग से दोनों बालिकाओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया। जिनके सुरक्षित सुपुर्दगी की सूचना रालसा जयपुर कार्यालय में 10 मई को भिजवाई गई ।


Share: