व्यापारी महापंचायत संपन्न हुई प्रयागराज में सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल मौजूद रही

Share:

प्रयागराज। पीपल गांव में शहर पश्चिम व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की द्वितीय बैठक व्यापारी महापंचायत के रूप में संपन्न हुई। फूलपुर की सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं।
महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बेगम बाजार आर ओ बी के निर्माण में आ रहे अवरोध को दूर कराने के लिए माननीय सांसद जी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की तथा उनको धन्यवाद दिया।

महामंत्री धनंजय सिंह द्वारा बेगम सराय घाट के सौन्दर्यीकरण कराए जाने की मांग रखी गई। कृष्ण बहादुर केसरवानी ने सांसद जी से रेलवे स्टेशन का गेट नंबर 4 खोले जाने की मांग रखी । मनोज कुमार वर्मा ने स्टेशन के सामने नगर निगम की पचासी दुकानें तोड़े जाने जिसमें ₹32 दुकानदार थे को पुनः बजाएं जाने की मांग रखी।

श्री अतुल केसरवानी ने सुलेमसराय के व्यापारियों के खिलाफ 2 वर्ष पूर्व लिखे गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग रखी।
श्री शादाब अहमद ने मुंडेरा में चौड़ीकरण के दौरान सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पुनर्निर्माण की मांग की।

प्रीतम नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता ने शनिवार एवं रविवार को सरकार द्वारा की जा रही बंदी को समाप्त करने की मांग रखी तथा साप्ताहिक बंदी को लागू करने की मांग रखी।

महासंघ के महामंत्री धनंजय सिंह ने बताया कि शहर पश्चिमी व्यापारी महासंघ में अब तक 14 संगठन जुड़ चुके हैं अब तक 5000 व्यापारी सीधे संगठन का हिस्सा हो चुके हैं, लगभग 25 संगठनों को जोड़ने का लक्ष्य है। विधानसभा शहर पश्चिम का संपूर्ण एरिया इस संगठन का कार्य क्षेत्र होगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री विजय अरोरा, श्री शिव शंकर सिंह सहित अखिलेश सिंह, धनंजय सिंह, अतुल केसरवानी, सुरेश चंद गुप्ता, सोनू साहू, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र केसरवानी, मनजीत कुशवाहा, धर्मेंद्र द्विवेदी, ज्ञान केसरवानी, उज्जवल दादा, कृष्ले केसरवानी, मनोज वर्मा, विकास वर्मा, सोनू गुप्ता, शादाब अहमद, रवि तिवारी, सचिन कुमार अमित खरे, आदि मौजूद रहे।

सभा के अंत में अटाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष फय्याज अहमद की माताजी तथा पत्नी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई।


Share: