प्रयागराज : प्रीतमनगर में चुनावी ताल ठोंकने आए गृह मंत्री अमित शाह

Share:

जयति भट्टाचार्या।
22 फरवरी 2022 को अमित शाह ने प्रयागराज में रोड शो किया। अल्लापुर से उनका रोड शो प्रारंभ हुआ था। उस दिन पूरा शहर भगवा रंग में रंगा दिख रहा था। उन्होंने शहर पश्चिमी के मौजूदा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में शहर पश्चिमी के प्रीतमनगर इलाके में स्थित दुर्गा पूजा पार्क में जनसभा की।
22 तारीख को सुबह से ही प्रीतमनगर में हलचल दिख रही थी। पार्क को पुलिस ने घेर लिया था। लेकिन लोग भी सुबह से ही पार्क की एक झलक लेने के लिए आस पास ही मौजूद थे। दिन में एक बजे से पार्क में भीड़ जुटनी शुरू हुई। हालंकि मंत्रीजी दो ढ़ाई बजे के बाद ही आने वाले थे। भारी भीड़ होने पर भी टैªफिक नियंत्रण में था।
करीब तीन – साढ़े तीन घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ंमंच पर आए। अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यूपी में जातिवाद की राजनीती हुआ करती थी, जिसे भाजपा ने खत्म कर दिया और अब सरकार विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है।
सपा बसपा ने देश को दंगे का सेंटर बना दिया था। यूपी देश का हाॅट टेरर स्पाॅट था और इन दलों ने इसे माफिया काॅरीडोर बना दिया था। योगी सरकार ने तस्वीर बदल डाली और आज डिफेंस काॅरीडोर बन रहा है। कट्टा, देसी बम नहीं सेना के लिए आधूनिक हथियार बन रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने पांच वर्ष में गुंडा राज का खात्मा कर दिया। उन्होंने प्रीतमनगर दुर्गा पूजा पार्क में लोगों से पूछा कि बताओ अतीक अहमद, आजम खां, मुख्तार अंसारी कहां हैं ? लोगों के जेल बोलने के बाद अमित शाह ने कहा अगर गलती से अखिलेश आ गए तो क्या यह माफिया जेल में रहेंगे। अब आपको तय करना है कि यह माफिया जेल में रहेंगे या बेल पर।
उन्होंने लोगों से यह भी पूछा कि क्या अखिलेश राज मे बिजली रानी 24 घंटे मिलती थी ? लोगों के नहीं बोलने के बाद अमित शाह ने कहा योगी सरकार के आने के बाद ही 24 घंटे बिजली मिली। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रयागराज में हुए विकास कार्य का जिक्र किया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 का अखिलेश द्वारा विरोध किए जाने पर भी उन्होंने तंज कसा। कांग्रेस के प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह को मौनी बाबा कहते हुए कई बातें कहीं। इसके बाद अमित शाह सभा से चले गए। जनसभा में सरकार ने बिसलेरी का बोतलें मुफ्त में वितरित की तो उसी की लूट मच गई। कई लोग एक साथ सात आठ बोतल लिए दिखे। चाय वाले भी पार्क में चाय बेचते दिखे।


Share: