ग्वालियर के अस्पताल में जीवित महिला को मृत घोषित किया

Share:

जयति भट्टाचार्या।
खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी रामवती राजपूत को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद झांसी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बृहस्पतिवार देर रात उन्हें ग्वालियर के जया आरोग्य अस्पताल रेफर किया गया।

शुक्रवार प्रातः डाॅॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं पोस्ट मार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया। जब उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तो उनके पति निर्पत सिंह ने ध्यान से देखा तो पाया कि पत्नी की सांसें चल रही हैं। परिवार वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। भीड़ जमा हो गई तो अस्पताल के अधिकारियों ने मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

महिला को पुनःः अस्पताल में भर्ती किया गया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री, विश्वास सारंग ने जया आरोग्य अस्पताल के डाॅॅक्टरों की लापरवाही पर अप्रसन्नता जाहिर की। मंत्री ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। अस्पताल के निरीक्षक डाॅ आर. के. एस. धाकड़ ने कहा कि इस मामले पर एक जांच कमेटी का गठन हो चुका है। अस्पताल लापरवाही की इस घटना की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जया आरोग्य अस्पताल ग्वालियर के चंबल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां पर झांसी, टीकमगढ़, अनूपपुर, उत्तर प्रदेश यहां तक कि राजस्थान से भी मरीज आते हैं। डाॅक्टरों के गैर जिम्मेदार बर्ताव ने इस अस्पताल के खोखलेपन को उजागर कर दिया। ज्यातिरादित्य सिंधिया ने भी मामले पर अप्रसन्नता जाहिर की।


Share: