रानी रेवती देवी विद्यालय के दो होनहारों को ₹21000 एवं टेबलेट प्रदान किया गया

Share:

प्रयागराज । रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ,राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार विद्यालय के दो होनहार मेधावी छात्रों कार्तिकेय केसरवानी जिन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में सातवां स्थान प्राप्त किया था एवं अमित सिंह जिन्होंने इंटरमीडिएट में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया था , इन दोनों छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2020 में जनपद में स्थान बनाने पर शहर उत्तरी विधायक हर्ष बाजपेई के कर कमलों द्वारा ₹21000 का चेक एवं टेबलेट प्रदान किया गया ।

उक्त दोनों छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय के लिए गौरव का क्षण रहा है । उन्होंने वंदना सभा में समस्त छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि आप सब भी इस बार की बोर्ड परीक्षा में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का एवं परिवार का नाम रोशन करें।


इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव दिव्यकांत शुक्ला , जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन. विश्वकर्मा एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित माध्यमिक शिक्षा परिषद के समस्त अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
दोनों छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में रमेश चंद्र मिश्रा ,जटा शंकर तिवारी , शिव नारायण सिंह ,कामाख्या प्रसाद दुबे, आनंद कुमार, दिनेश कुमार शुक्ला, सत्य प्रकाश पांडे, अवधेश कुमार, वकील प्रसाद , सुनील कुमार , प्रभात कुमार शर्मा ,दीपक दयाल ,अनूप कुमार ,सचिन सिंह परिहार ,चंद्रशेखर सिंह, ओंकार पांडे ,शैलेंद्र कुमार यादव, कुंदन कुमार ,अभिषेक शुक्ला, नागेंद्र शुक्ला , अजीत सिंह , शंकर लाल पटेल ,रविंद्र कुमार द्विवेदी, श्रवण कुमार तिवारी, अनुराग कुशवाहा ,श्याम सुंदर मिश्रा , प्रवीण कुमार तिवारी एवं विनय कुमार यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार शामिल रहा ।


Share: