02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमन्चा/कारतूस व देसी बम बरामद

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

जनपद के थाना कन्धई से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के बहुरूपपुर तिराहे के पास से 02 व्यक्तियों 01. प्रिन्स कुमार सरोज पुत्र स्व0 दिनेश कुमार सरोज नि0 मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद देसी बम के साथ तथा 02. शहवान उर्फ कल्लू पुत्र जमील अहमद नि0 मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को 03 अदद देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. प्रिन्स कुमार सरोज पुत्र स्व0 दिनेश कुमार सरोज नि0 मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
  2. शहवान उर्फ कल्लू पुत्र जमील अहमद नि0 मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
  2. 05 अदद देसी बम ।

पूछताछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में लूट/छिनैती का काम करते हैं। कुछ दिन पूर्व प्रतापगढ़ शहर के कम्पनी गार्डन ट्रांजिस्ट हास्टल के पीछे एक व्यक्ति से 11 हजार रू0 की छिनैती किये थे (इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1015/21 धारा 392, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)। तथा कुछ दिन पूर्व कोहड़ौर के शिवपुर खुर्द गांव के पास भी एक व्यक्ति से 05 हजार रू0 की छिनैती किये थे (इस सम्बन्ध में थाना कोहड़ौर पर मु0अ0सं0 307/21 धारा 392, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)।पकड़े गए मुल्जिमों के द्वारा दिया गया बयान की आज भी हम लोग लूट करने के उद्देश्य से यहां खड़े थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। ऊपर दिए गए जानकारी प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ने दिये।

   


Share: