अमेठी : पर्यटन स्थल का हुआ उद्घाटन

Share:

जिला ब्यूरो – ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह।

भेटुआ -अमेठी। मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्द्धन योजना के अंतर्गत श्रीमतपरमहँस साधना कुटीर बरतला अमयमाफ़ी में बने पर्यटन स्थल का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि ने किया। उद्घाटन में साधना कुटीर समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।

बरतला अमयमाफ़ी में श्रीमतपरमहँस साधना कुटीर के पर्यटन स्थल पर हुए स्थानीय विधायक अमेठी गरिमा सिंह की संस्तुति के साथ हुए विकास कार्यों में प्रतीक्षालय भवन, चेंजिंग रूम, मंदिर सुधार, समर्सिबल, यज्ञशाला सहित विभिन्न कार्य कार्यदायी संस्था यू पी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन अयोध्या की ओर से हुआ है। पर्यटन स्थल बनाये जाने पर समिति के अध्यक्ष श्री 1008 स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने खुशी जाहिर की है। इन्होंने श्रद्धालुओं को उनकी श्रद्धा के केन्द्र बरतला कुटीर इसी तरह निरन्तर विकसित,पुष्पित व पल्लवित होने का आशीर्वाद दिया है।बुधवार को हुए उद्घाटन में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अमेठी अनन्त विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास कार्यों में जिस तेजी के साथ कार्य कर रही है वह सराहनीय है। इन्होंने कहा कि इस साधना कुटीर के विकास में वे आगे भी ततपर रहेंगे। समिति के प्रबंधक सन्तदीन तिवारी ने कहा कि विधानसभा अमेठी में एक ही पर्यटन स्थल बनना था जिसे बरतला में साधना कुटीर के नाम पर संस्तुति होना बेहद सौभाग्य है ,यहाँ श्रद्धालुओं की सुविधा में बढ़ोतरी होगी। समिति के उपाध्यक्ष स्वामी प्रसाद तिवारी , पदाधिकारी दयानंद तिवारी, कृपा शंकर तिवारी के साथ अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर कार्यदायी संस्था से असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर हितेन्द्र वर्मा के साथ क्षेत्र के अशोक सिंह फौजी ,शेषनाथ सिंह, रामप्रताप तिवारी के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।


Share: