रुपेश पाण्डेय के हत्यारों को फाँसी दी जाय : शशिभूषण ओझा

Share:

डाॅ अजय ओझा।

संपूर्ण विप्र समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रुपेश पाण्डेय के परिजनों से की मुलाकात।

बोकारो, 14 फरवरी। सम्पूर्ण विप्र समाज का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल समाज के संरक्षक सह पूर्व सांसद प्रो. श्री यदुनाथ पांडेय जी एवं प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में जिसमें समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार पांडेय, प्रदेश महासचिव (संगठन) श्री मृणाल कांत चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजू रंजन तिवारी, हजारीबाग बड़ा अखाड़ा के महंत जी,  बोकारो जिला सचिव श्री बीरेंद्र चौबे, धनबाद   के जिला पदाधिकारी श्री रणधीर पांडेय, हजारीबाग प्रतिनिधि श्री अनिल मिश्र, श्री परमेश्वर पांडेय तथा श्री मुकेश कुमार  आदि शामिल रहे स्व. रूपेश पांडेय के परिजनों ( पिता, चाचा एवं माता से) तथा ग्रामीणों से हजारीबाग जिला के बरही अंतर्गत करियातपुर के पास नईटांड़ गांव जाकर आज दिनांक 13.02.2022 रविवार को अपराह्न 1.00 बजे के आसपास मिला और स्व. रूपेश पांडेय की हत्या में सम्मिलित सभी आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने साथ ही मॉबलिंचिंग के इस केश में हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग प्रशासन और सरकार से किया । अभी तक कि पुलिश कार्रवाई पर परिजनों और ग्रामीणों में काफी असंतोष और आक्रोश व्याप्त है । सम्पूर्ण विप्र समाज हत्यारों को फांसी दिलाने और परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में न सिर्फ आंदोलनरत है बल्कि अगर प्रशासन और सरकार द्वारा स्व. रूपेश पांडेय को न्याय नहीं दिलाया जाता है तथा हत्यारों को  बाचाने का प्रयास किया जाता रहा तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा जिसकी जबाबदेह यह सरकार होगी । स्व. रूपेश पांडेय के चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और सबोंने 2 मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया ।


Share: