प्रयागराज:एसआरएन में भर्ती होगा कोरोना प्रभावित स्वर्गीय वीरेन्द्र का परिवार
प्रयागराज: कोरोना संक्रमण से जिले में हुई इंजीनियर वीरेन्द्र के परिवार के अन्य सभी पांच कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को एक साथ एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। स्वर्गवासी इंजीनियर की पत्नी, उनकी सास फिलहाल एसआरएन में भर्ती हैं जबकि इंजीनियर के भाई व उनके दूसरे भाई की पत्नी कोटवा एट बनी के एल-1 चिकित्सालय में भर्ती हैं। इंजीनियर की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोटवा में ही भर्ती कराया जाना था लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से देखते हुए परिवार के सभी सदस्यों को एसआरएन में ही भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया।