मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक डकोटा विमान राष्ट्र को सौंपा

Share:

समीर रंजन नायक, ओड़िशा ब्यूरो चीफ ।

भुवनेश्वर: आज मशहूर शख्सियत बीजू पटनायक की जयंती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बीजू बाबू का ऐतिहासिक डकोटा विमान राष्ट्र को सौंपा। डकोटा DC-3 (VT-AUI)। बीजू पटनायक ने यह विमान आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जनता को, उड़ियावासियों को और पूरे देश की जनता को समर्पित किया।
गौरतलब है कि यह विमान बरसों से कलकत्ता हवाईअड्डे पर लावारिस पड़ा था। राज्य सरकार के प्रयासों के तहत इसे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लाया गया है, इसकी मरम्मत कर इसे बिल्कुल नए रूप में प्रदर्शित किया गया है।यह विमान एक अदम्य बहादुर रूढ़िवादी युवक बीजू बाबू की कहानी कहता है। इसी विमान में बीजू बाबू अपनी पत्नी ग्यान पटनायक के साथ इंडोनेशिया गए और वहाँ के स्वधना सेनानियों को डचों के चंगुल से छुड़ाकर भारत ले आए। वह कहानी आज सभी जानते हैं। लेकिन आज से ओडिशा के लोगों को उस ऐतिहासिक घटना के साक्षात साक्षी को देखने का अवसर मिलेगा.इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि यह विमान देश के लिए साहस, दृढ़ता और समर्पण का संदेश लेकर जाएगा. उम्र। दुनिया के लोगों के सामने ओडिशा के मानक स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर-रंगीलुंडा गैर-अनुसूचित उड़ान का भी शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने आज सबसे पहले विधानसभा पहुंचे और बीजू बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Share: