मुक्त विश्वविद्यालय के रक्तदान शिविर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया रक्तदान

Share:

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने के लिए विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों में उत्साह बरकरार रहा।

राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 14 जून से 13 जुलाई तक आयोजित विश्व रक्तदाता मासिक अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देशन में मुक्त विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक विशेष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में नियमित रक्तदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति उत्साह बरकरार रहा। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने नामांकन कराया, जिन्होंने रक्त समूह तथा ब्लड प्रेशर की जांच कराई। रक्तदान करने वालों में
प्रमुख रुप से प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर पी के स्टालिन, डॉ साधना श्रीवास्तव, श्री सतेंद्र कुमार, श्री संजीव भट्ट, श्री अजय कुमार दुबे, श्री गोपाल कृष्ण सिंह, श्री अमित कुमार सिंह एवम सुश्री कौमुदी शुक्ला रहीं।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने रक्तदाताओं को प्रदेश शासन और बेली अस्पताल की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में स्थानीय तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय रक्तदान केंद्र की तरफ से श्री हेमंत शुक्ला, अचल सिंह, अभिनव कुमार, सुधीर कुमार, विरेन्द्र तथा श्रीमती उपासना आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के रक्तदान केंद्र की टीम का स्वागत स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीरा पाल ने किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व गत अप्रैल माह में भी विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया था। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का कार्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर हम मानव मात्र के जीवन की रक्षा में अमूल योगदान कर सकते हैं।
रक्तदान शिविर में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, डॉ मीरा पाल, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।


Share: