कैंसर रोगियों के लिए शिक्षिका ने किया अपने बालों का दान

Share:

गंगा ‘अनु’।

सिउड़ी, 11 जुलाई। अपने बाल काट कर कैंसर रोगियों के लिए दान देने का काम एक शिक्षिका ने किया है। उनके इस कदम का चिकित्सकों ने स्वागत किया है। घटना सोमवार बीरभूम जिला अंतर्गत सिउड़ी इलाके की है।

दरअसल कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की जरूरत होती है जिसकी वजह से सर के बाल गिर जाते हैं। इस वजह से कई औरतें गृहबंदी हो जाती हैं क्योंकि उन्हें अपने पहचान खोने का डर रहता है। ऐसे लोगों के लिए ही सिउड़ी साजानोपल्ली की निवासी शिक्षिका लिपिका चक्रवर्ती ने अपने बालों का दान किया है। लिपिका देवी शरतचंद्र शिशु निकेतन प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं। यह दान उन्होंने सोमवार को किया है। इसके लिए उन्होंने दो साल पहले से ही मन बना लिया था। कोलकाता के एक स्वेच्छा सेवी संस्था के साथ बातचीत कर उनके निर्देशानुसार ही 19 इंच उन्होंने अपने बाल काट कर दान किया है। उनका यह दान उनके स्कूल के विद्यार्थियों अभिभावकों के साथ-साथ पूरे शहर में एक नया उदाहरण बन गया है। दीपिका देवी ने कहा कि उसके खूबसूरती के लिए हम लोग ब्यूटीपार्लर में जाकर बाल कटवाते हैं। ये बाल यदि कैंसर रोगियों को दिया जाए तो उचित होगा। मिली जानकारी के अनुसार दान देने के लिए शिक्षिका जिस ब्यूटी पार्लर में बाल कटवाने गई थी उस पार्लर की ओर से मुफ्त में ही बाल काटा गया। उनके इस कदम से उनके परिवार बेहद खुश हैं।

शिक्षिका के पति प्रणव कुमार ने कहा कि हमारी पत्नी ने यह काम करके हम सबका सिर ऊंचा किया है। इलाके के दूसरे लड़कियों को भी इससे प्रेरणा लेकर इस मामले में आगे आना चाहिए। ताकि कैंसर रोगियों का भला हो।

डॉक्टर अभिदीप दे ने कहा कि कैंसर के लिए कीमोथेरेपी देने से रोगियों के बाल गिर जाते हैं। खासकर ब्रेष्ट कैंसर रोगियों के मामले में ऐसा होता है। इसे देखते हुए समाज के अधिकतर रोगी चिकित्सा बंद कर देते हैं। उनके लिए बालों का दान काफी महत्वपूर्ण दान है।


Share: