पश्चिम बंगाल: खुरदर दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ी

Share:

कोलकाता, 03 जून । कोरोना वायरस से लोग अभी भी जूझ रहे हैं इसे देखते हुए सोमवार को राज्य सरकार ने कुछ राहत के साथ लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया है। अब गुरुवार को मुख्यमंत्री ने थोड़ी बदलाव के साथ नई घोषणा राज्य सचिवालय नवान्न से की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा कि सोमवार की निर्देशिका में कहा गया था कि छोटी-छोटी यानी खुदरा दुकानें भी दोपहर 12 से तीन बजे तक खुली रहेंगी। इसकी सीमा बढ़ाकर 12 से चार बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा तकनीकी विभाग में दो शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सुबह कार्यालय में दस प्रतिशत कर्मचारियों को लेकर काम करना होगा। सुबह आठ बजे से 12 बजेे और दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक काम करना होगा।

इस बैठक में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के लिए अकेले टीकाकरण करना सम्भव नहीं है। इसके लिए संस्थाओं को भी सामने आना होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल एक करोड़ राज्य वासियों का टीकाकरण किया जा चुका है। 60 से 70 हजार लोगों को वैक्सिन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन दुकानों की तरह चावल और आटा दुकानों कर्मचारियों को मुफ्त में टीकाकरण किया जाएगा। श्रमिकों के साथ ही परिचारिकाओं का भी टीकाकरण करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हुगली के जूटमिल कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। इसमें बांसबेड़िया एवं चापदा जूटमिल शामिल हैै।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25% कर्मियों को लेकर शॉपिंग मॉल 15 जून से खोली जाएगी इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। कपड़े एवं खुदरा विक्रेताओं ने भी शाम के समय दुकान खोलने के लिए अनुरोध किया था। बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दुकान शाम के समय खुला रखना उचित नहीं है, इससे संक्रमण फैलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 29 तारीख को लॉकडाउन 11 जून तक बढ़ा दिया था। अब सरकार ने कुछ राहत के साथ लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया है। अब छोटी-छोटी दुकानें भी दोपहर 12 से 3 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान साड़ी और गहनों की दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई है।


Share: