सृष्टि प्रिया को मिली 3 लाख 70 हजार की राइफल
डाॅ अजय ओझा।
सांसद संजय सेठ की पहल पर एनटीपीसी ने दी शूटिंग राइफल।
रांची, 20 अप्रैल । सांसद संजय सेठ की अनुशंसा पर रांची की शूटर खिलाड़ी सृष्टि प्रिया को आज राइफल प्राप्त हुई। यह राइफल जर्मनी से आई है। सृष्टि प्रिया को राइफल दिलाने के लिए सांसद श्री संजय सेठ ने एनटीपीसी को पत्र लिखा था और सृष्टि प्रिया की प्रतिभा को देखते हुए उसे राइफल दिलाने का आग्रह किया था। सांसद के आग्रह के आलोक में एनटीपीसी ने सृष्टि प्रिया को ₹3 लाख 70 हजार की राइफल प्रदान की। सांसद श्री सेठ ने कहा कि सृष्टि प्रिया ने शूटिंग के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। समाज और देश को सृष्टि से काफी उम्मीदें हैं। इसी दिशा में उन्होंने एनटीपीसी से सृष्टि को राइफल देने को कहा था। इसके आलोक में एनटीपीसी ने उसे राइफल प्रदान किया है। सांसद ने सृष्टि प्रिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए शूटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनने को कहा है।