गौमाताओ की सेवा सबसे पुनीत कार्य

Share:

उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। गौमाता हमारी प्राचीन धरोहर है। इसके लिए गौमाताओं की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। उक्त बाते सोमवार को फूलपुर विकास खंड के सेहुवाडीह गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी विशाल कान्हा गौशाला का उद्घाटन करने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख फूलपुर बिपेंद्र सिंह पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने गांवो से लेकर शहरो तक दर दर भटक रही गायों के लिए तथा आवारा पशुओं के लिए कान्हा गौशालाओं को रहने खाने की व्यापक स्तर पर व्यवस्था की है। ऐसे में सरकार के अलावा सभी की जिम्मेदारी है की गायों की सेवा करें। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर ग्राम प्रधान सेहुवाडीह दिलीप यादव ने कहा की गौ माता हम सभी के लिए अपने शरीर का दूध देकर हम लोगो की शरीर को पौष्टिक बनाते है इस लिए भी सब को गौ माता की सेवा करनी चाहिए। भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि पुराणों में भी गौ माता हमारी आराध्य और पूज्यनीय मानी गई है इनकी सेवा से बढ़ कर अन्य कोई कार्य नहीं है। इसके पूर्व खंड विकास अधिकारी फूलपुर हनुमान प्रसाद वर्मा और सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुलाब चंद्र त्रिपाठी सहित ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ब्लाक प्रमुख सहित मुख्य विकास अधिकारी सीपू गिरी को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख और मुख्य विकास अधिकारी ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर उन्हे भरपेट चारा प्रतिदिन खिलाने की बात कही।

ADVT.

इस अवसर पर  जेई आर एस सचिच्दा नंद पटेल ,जेई एम आई हौसला प्रसाद ,पशु चिकत्सा प्रभारी फूलपुर डाक्टर ए के सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल कुमार मौर्य,अमित सिंह,रवि वर्मा ,अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share: