राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह की 82 वर्ष की उम्र में निध
बेनीमाधव सिंह।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तथा मजदूरों के हितैषी नहीं रहे सीताराम सिह ।श्री सिंह का निधन रांची रिम्स में इलाज के दौरान बीती रात्रि 11:00 हो गई। श्री सिंह पिछले 14अगस्त को घर मे गिर गये थे ।इससे इनका नी ज्वाइनट फरैक्चर हो गया था, जिसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था। इलाज के दौरान गत रात्रि इनका निधन हो गया । श्री सिंह राजहरा कोलियरी मैं मजदूर नेता से अपना जीवन की शुरूआत की थी तथा सीसीएल में लोडिंग इंस्पेक्टर के पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद राजहरा स्थित अपने पैतृक आवास मे रह रहे थे ।श्री सिंह मजदूरों के हित में शुरू से बराबर संघर्ष करते रहे । उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है ।इन की शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इनका अंतिम संस्कार सदाबह नदी स्थित श्मशान में सोमवार को किया गया ।जहां मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र राम प्रवेश सिंह ने दिया ।इनके निधन पर जिले के वरिष्ठ नेताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है -इनमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन त्रिपाठी , पूर्व सांसद मनोज कुमार, वकील अहमद अंसारी, भाजपा नेता रविंद्र नाथ तिवारी, ज्ञानचंद पांडेय, तारकेश्वर आजाद एस एम शाहनवाज , शिव प्रसाद मेहता, संजय सिंह यादव, पूर्व सांसद मनोज कुमार, क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी, बिनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह लव कुमार चौरसिया राज किशोर सिंह, प्रमोद कुमार सोनी के अलावे है कई गणमान्य लोग शामिल थे ।