आस्था बिश्वास का केन्द्र बना संकट मोंचन धाम,हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करने मात्र से श्रृद्धालुओं की पूरी होती है मुरादें

Share:

पवन कुमार पाण्डेय।

कई जिलों दूर से श्रृद्धालुओं ने संकट मोंचन धाम मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर पहुँचकर संकटों के निवारण के लिए लगाई अरजी,श्रृद्धालुओं ने मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर दर्शन कर मनोंकामना पूर्ती के लिए हनुमत दरबार पर टेका मांथा।

उत्तर-प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम सभा – मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव स्थित प्राचीन प्रसिद्ध विख्यात पीठ, सिद्ध-संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर श्रृद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज का नाम सुनकर कई जिलो से गाजी पुर,सुहवल,जिला अमेठी, पठानपुर,जिला गोण्डा,इंटियाथोक, जंगीपुर,लखनऊ,रायबरेली,आदि कई जिलों से श्रृद्धालुओं ने अपनी मुरादें लेकर सपरिवार इष्ट मित्र सहित पहुँचकर हनुमत दरबार पर दर्शन पूजन किया। इसी दौरान हनुमान जी धाम के सिद्ध पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज ने सभी श्रृद्धालुओं को भजन योग साधना द्वारा कराकर सभी की मनोंरथ पूर्ती व कष्टों ग्रहों से निवारण के लिए हनुमत दरबार पर अरजी लगाकर आशीर्वाद दिया। इसी बीच सभी श्रृद्धालुओं को वरिष्ठ समाज सेवक पत्रकार विवेक कुमार मिश्र महराज जी बजरंग सेना जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ ने हनुमत दरबार पर दूर दूर जिलों से आए नर नारी श्रृद्धालुओं का भव्य स्वागत कर सभी को खूब नाश्ता हलुआ चाय पानी कराकर पूङी खिलाया और श्रृद्धालुओं ने भाव विभोर होकर अपने अपने जिलो के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर तपस्वी बालयोगी जी महराज,पत्रकार वी के मिश्रा, अंकित राय कोडवायरस सिक्युरिटी डायरेक्टर जी,प्रतीक शुक्ला,दिव्यांशू गुप्ता,गौरव शुक्ला,जिलाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र,पूजा देवी,आदर्श प्रताप,पार्वती देवी,नीरज यादव,मुकेश कुमार,विमल गोपाल,तपस्वनी माता जी,ध्रुव कुमार मिश्र,राजा बाबू, सरस्वती,देवव्रत आदि श्रृद्धालुओं ने हनुमान जी महराज का आशीर्वाद व महाप्रसाद ग्रहण किया।


Share: