आरआईएल का राइट इश्‍यू 1.59 गुणा सब्सक्राइब, मिले 84 हजार करोड़ रुपये के आवेदन

Share:

नई दिल्‍ली, 04 जून रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के राइट्स इश्‍यू का 3 जून आखिरी दिन था और यह निवेशकों के शानदार रिस्‍पॉन्‍स के साथ बंद हुआ। बीएसई से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार आरआईएल ने बताया है कि कंपनी के 53,124.20 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 1.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 

भारत के सबसे बड़े इस राइट इश्‍यू के लिए आरआईएल को करीब 84,000 करोड़ रुपये के लिए आवेदन मिला है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट 10 जून या पहले भी शुरू हो सकता है। वहीं, 12 जून से इसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हो सकती है। 
राइट्स इश्यू में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई है। इसमें देशी और विदेशी दोनों निवेशक हैं। आरआईएल का राइट्स इश्यू 20 मई से खुला था और यह 3 जून को बंद हुआ। राइट्स इश्यू का साइज 53,125 करोड़ का और शेयर धारकों के लिए राइट्स इश्यू का रेश्यो 1:15 तय किया गया था। वहीं, राइट्स इश्यू के लिए शेयर का भाव 1257 रुपये तय किया गया था। 
मुकेश अंबानी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद भी आरआईएल के राइट्स इश्यू की सफलता, भारतीय अर्थव्यवस्था में घरेलू निवेशकों, विदेशी निवेशकों और छोटे खुदरा शेयरधारकों का विश्वास प्रदर्शित करता है। मुझे संदेह नहीं है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौटेगी। बता दें कि आरआईएल के शेयरधारकों में 25.4 लाख से ज्यादा रिटेल शेयरहोल्डर्स हैं और 1700 से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं। 
उल्‍लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने राइट्स इश्यू को इन्वेस्टर फ्रेंडली बनाए रखने के लिए 1257 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रखा है और वो भी 18 महीनों की तीन किस्तों में देना होगा। इसका 25 फीसदी 3 जून 2020 को, 25 फीसदी मई 2021 में और बाकी बचा 50 फीसदी नवंबर 2021 में देना होगा। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *