राममंदिर निर्माण हेतु प्रयागराज के पुलिस निरीक्षक पंकज ने दिये 51000
सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु देश और विदेश से लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत प्रयागराज के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह (पुलिस लाईन प्रयागराज) ने 51000 रूपये का सहयोग किया। वर्तमान में पंकज कुमार सिंह प्रयागराज स्थित पुलिस लाइंस में ट्रेनिंग कर रहे महिला सिपाहियों के लिए शिक्षण कार्य कर रहे हैं इसके पहले वह औद्योगिक क्षेत्र नैनी और नवाबगंज थाने में तैनात रह चुके हैं पंकज कुमार सिंह स्वामी परमहंस अड़गड़ानंद महाराज के अनन्य भक्त हैं और महाराज अड़गड़ानंद द्वारा लिपिबद्ध यथार्थ गीता का वितरण प्रतिवर्ष कराते रहते हैं साल भर पहले प्रयागराज के नैनी स्थित सेंट्रल जेल में क़ैदियों के लिए उन्होंने उनके भीतर अध्यात्म के संचार के साथ-सथ जीवन मूल्यों व कर्तव्यों को जागृति करने हेतु भगवतगीता का वितरण करवाया था। पंकज कुमार सिंह लगातार पुलिस विभाग के भीतर और बाहर लोगों की मदद करते रहते हैं।इस अवसर पर अभियान प्रमुख गुरु प्रकाश राव जी,सेवा भारती अध्यक्ष श्री सुजीत सिंह जी भाग नैनी सह भाग कार्यवाह श्री विन्ध्याचल जी,श्री उमाकांत दीक्षित जी नैनी की उपस्थिति रही ।