राजू चौरसिया का हत्या कर खुलेआम घूम रहे हिस्ट्रीशीटर

Share:

अजय विश्वकर्मा

थाना अदलहाट अचितपुर क्षेत्र का मामला है राजू चौरसिया पुत्र राजकुमार चौरसिया निवासी ग्राम अचितपुर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है मृतक राजू चौरसिया टेंगरा मोड़ रामनगर, थाना रामनगर जनपद वाराणसी में चाय पान की दुकान चलाता था घर का खर्चा उसी दुकान पर चलता था मामला, है 28 अगस्त 2020 से 15 दिन पहले मंगल सोनकर ने अपनी जरूरत बताते हुए राजू चौरसिया से उधार15 हजार रुपये घर आकर ले गए और 1 सप्ताह में पैसा वापस देने को कहा 1 सप्ताह बीत जाने के बाद मंगल सोनकर आनाकानी करने लगा जिसके कारण 25 अगस्त 2020 को दोपहर में राजू चौरसिया और मंगल सोनकर के बीच कहासुनी हो गई थी परंतु आसपास के लोगों ने समझाने और पैसा देने की सहमति के कारण मामला शांत हो गया था 28 अगस्त 2020 को दिन में करीब 1:00 बजे राजू चौरसिया खाना खाने के लिए घर पर आया तभी मंगल सोनकर के साथ तीन दोस्तो और आये साजिश के तहत राजू चौरसिया के घर आए राजू को बोले चलो कैलाश आश्रम पर पैसा आपका मिल जाएगा उसके एक दो घंटो के बाद गांव में हल्ला हो गया चौरसिया तालाब में डूब गया देखते देखते वहां से चारो दोस्तो ने राजू चौरसिया के परिवार वालो से बोले राजू तालाब से नही निकल रहा है हम लोग जा रहे है तभी गांव वालो ने जाल फेक जैसे तैसे लाश को तालाब से निकाला गया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तीन-चार दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पता चला राजू चैरसिया की मौत तालाब में डूबने से हुई है और घर वालों का मानना है उन चारों आरोपी ने ही राजू चौरसिया को मारा और तलाब में फेंक दिया चौकी थाना करते-करते महीनों बीत गए जैसे तैसे दौड़तेधुपते घर वालों ने नामजद एफआर दर्ज करा लियाचार नाम दर्ज खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी है जो कि 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाएगी पुलिस हात पे हात धरि बैठी है राजू चौरसिया के घरवालों पर बराबर मारने की धमकियां भी आ रही है परिजनों में दहशत का माहौल बनाएं हुआ है इसकी पूरी जानकारी मृतक राजू चौरसिया की पत्नी व मां ने दिया है ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *