जिलाधिकारी ने एल-1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
अजय विश्वकर्मा ।
इमामगंज कौशाम्बी:-कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह गुरूवार को एल-1 के रूप में बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में की गयी व्यवस्थाओं को निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्हांने कोरोना से संक्रमित भर्ती मरीजों के लिए खाना, पानी, दवायें तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। कहा है कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य निरन्तर कराते रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की निरन्तर उचित देखभाल होती रहे तथा समय-समय पर किये जा रहे उपचार का अनुश्रवण भी मुख्य चिकत्साधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा किया जाता रहे। उन्होने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पूर्ण सावधानी बरतते हुए प्रति दिन मास्क बदलने तथा अपने को भी सुरक्षित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।