पर्यावरण संरक्षण के लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने रैली निकाली

Share:

परिसर में वृक्षारोपण, तालाब की सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय , प्रयागराज में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि हमें परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। इसका अनुपालन हर किसी को सुनिश्चित करना होगा। मानवता की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए, जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।

पर्यावरण जागरूकता रैली का शुभारम्भ प्रातः 9:00 बजे कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने गंगा परिसर से किया। यह रैली शांतिपुरम क्षेत्र में भ्रमण करते हुए गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक गयी। रैली में शामिल लोग पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे गुंजायमान कर जागरुकता अभियान चला रहे थे।

इसके पश्चात क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस अभियान के अंतर्गत सरस्वती परिसर में स्वच्छता अभियान एवं वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में तालाब की सफाई का भी अभियान चलाया गया। रैली से पूर्व विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर पी पी दुबे़, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर जे पी यादव, प्रोफेसर श्रुति, डॉ धर्मवीर सिंह एवं डॉ सतेन्द्र बाबू आदि उपस्थित रहे।


Share: