रेलवे सुरक्षा बल, कानपुर ने मानसिक रूप से बीमार बालक को किया परिजनों के सुपुर्द

Share:

उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल सदैव अपने सम्मानित यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है ।हर परिस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपनी जिम्मेदारी का पूर्णता निर्वहन कर रहे हैं ।

इसी क्रम में दिनांक 15.02.22 को हेल्प लाइन प्रयागराज से कानपुर रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई की एक बालक जो की दिमागी रूप से कमजोर है जिसकी उम्र 16 वर्ष है, जो गलती से कानपुर स्टेशन पर आ गया है तथा बालक ने लाल रंग का स्वेटर पहना हुआ है । उक्त सूचना के अनुपालन में उप निरीक्षक हरीश चंद तथा सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह,साथ में ( QUICK REACTION TEAM) के हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताये गए पहचान के अनुसार सभी प्लेटफार्म पर तलासी अभियान शुरू किया लेकिन बालक कही नहीं मिला ,उसके बाद सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में खोजने पर एक बालक दिखाई दिया जो बताई गई पहचान के अनुसार लाल रंग का स्वेटर भी पहने हुआ था ।

रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ ने जाकर सहानुभूति पूर्वक बात की उसने अपना नाम ,अपने पिता का नाम तथा अपना पता भी बताया । रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ ने सुनिश्चित कर की यह वही बालक है , इसके बाद उस बालक के पिता को फ़ोन द्वारा सूचित किया गया । उक्त बालक के पिता रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपश्थित हुए बालक ने अपने पिता को पहचाना तथा रेलवे सुरक्षा बल ने सभी अवश्यक कार्यवाही करते हुए बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया ।बालक के पिता ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया ।


Share: