इविवि: मारपीट में बदल गई रैगिंग की शिकायत चीफ प्रॉक्टर ने सीनियर छात्र को जारी किया नोटिस

Share:

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, 25 मार्च को एल एलबी द्वितीय वर्ष के छात्र ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार से रैगिंग की शिकायत की थी। लेकिन एक दिन बाद शुक्रवार को रैगिंग की शिकायत मारपीट में बदल गई। मारपीट के मामले में चीफ प्रॉक्टर ने सर सुंदर लाल हॉस्टल के छात्र को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। विदित हो कि गुरुवार को छात्र ने चीफ प्रॉक्टर को ई-मेल भेजकर रैगिंग का भी जिक्र किया था।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार ने बताया कि पीडि़त छात्र पीसी बनर्जी हॉस्टल का अंत:वासी है। उन्होंने यह भी बताया कि पीडि़त छात्र ने शुक्रवार को ई-मेल से लिखित शिकायत की है कि सर सुंदर लाल हॉस्टल में रहने वाले बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र आयुष सिंह पर नशे में पीसीबी हॉस्टल पहुंचकर खुद को हॉस्टल का वरिष्ठ अंत:वासी होने का दावा किया। इसके बाद मारपीट की। चीफ प्रॉक्टर ने आयुष को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक अप्रैल को लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही यह भी पूछा है कि अनुशासनहीनता के आरोप में विश्वविद्यालय एवं हॉस्टल से क्यों न निष्कासित कर दिया जाए।


Share: