पंजाब में एडवोकेट जनरल का इस्तीफा, आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम…?

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।
नई दिल्ली। पंजाब में एडवोकेट जनरल ने इस्तीफा दे दिया है। जी हां, डॉ. अनमोल रतन सिद्धू ने पंजाब के एडवोकेट जनरल का पद छोड़ दिया है। इस्तीफे के पीछे अनमोल रतन सिद्धू ने निजी कारण बताया है। पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू को राज्य के नए एडवोकेट जनरल की जिम्मेदारी सौंपी थी। 19 मार्च को औपचारिक तौर पर अनमोल रतन सिद्धू की पंजाब के एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्ति हुई थी। वहीं, मान सरकार द्वारा एडवोकेट जनरल बनाये जाने पर अनमोल रतन सिद्धू ने भी एक बड़ा ऐलान किया था। सिद्धू ने कहा था कि, वह सिर्फ 1 रुपया सैलरी लेंगे, बाकि की सैलरी दान करेंगे।

नया एडवोकेट जनरल अब कौन…?
किस सीनियर एडवोकेट को मिलगी जिम्मेदारी…
पंजाब के एडवोकेट जनरल डॉ. अनमोल रतन सिद्धू ने इस्तीफा दिया है| जिसके बाद यह चर्चा तेज है कि यह बड़ी जिम्मेदारी अब कौन संभालेगा…? सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनमोल रतन सिद्धू के इस्तीफे के बाद अब सीनियर एडवोकेट विनोद घई को यह पद दिया जा सकता है।


Share: