प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रा की संदिग्ध हाल में मौत

Share:

प्रयागराज: कर्नलगंज में बैंक रोड स्थित गल्र्स हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 30 वर्षीय ममता की संदिज्ध हाल में मौत हो गई। घटना के वक्त साथ मौजूद सहेली का कहना है कि बात करते हुए अचानक वह कुर्सी पर गिरी और फिर बेसुध हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
मृतक छात्रा मूल रूप से आजमगढ  के मेहनगर थानान्तर्गत बासुपुर गांव निवासी वंशराज की बेटी थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए करने के बाद वह बैंक रोड स्थित डॉ. अहमद के हॉस्टल में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। हाल ही में वह घर गई थी और बीते पांच जून को ही वापस आई। हॉस्टल में ही रहने वाली उसकी सहेली वंदना मिश्रा ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर दोनों छत पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी।
अचानक ममता कुर्सी से नीचे गिर गई। यह देख उसने शोर मचाया तो अन्य छात्राएं व आसपास के लोग आ गए। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह ने बताया कि शव को मर्चरी भेजवाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट आया है। परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।


Share: