कौशांबी: पैरोल पर कौशाम्बी जेल से छोड़े गए 43 कैदी
कौशांबी- देश मे कोरोना वायरस की संभावित महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिला जेल से पैरोल पर 43 कैदी छोड़े गए हैं ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीजेएम ने जेल में अदालत लगाई जिस पर जिला जेल से पैरोल पर 42 पुरूष व 1 महिला कैदी को छोड़ा गया है।
जेल की गाड़ी से कैदियों को घर तक छोड़ने गए बंदी रक्षक। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख कर जेल में भीड़ कम करने को लेकर लिया गया फैसला प्रभारी जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने जानकारी दी हैं।
(लेखक, युवा नेता चक नारा मंझनपुर कौशाम्बी के है )