प्रयागराज न्यूज़ : “चालान पड़ेगा महंगा” नुक्कड़ नाटक कर यातायात नियमों की दी जानकारी

Share:

मनीष कपूर।

भारत मे पिछले एक दशक मे 14 लाख लोगो की मौत का कारण दुर्घटना बनी है। हर साल देश मे दुर्घटनाओ की संख्या मे निरंतर वृद्धि होती जा रही है।

जो व्यक्ति दुर्घटना मे मारता है। उसके परिवार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। कई बार तो लोग अपने परिवार मे दुर्घटना सुनकर खुद आत्महत्या कर लेते है।

इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात जागरूकता माह 2022 के अंतर्गत यातायात पुलिस प्रयागराज के तत्वावधान में नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकार आज दोपहर 03:00 बजे सिविल लाइन पुलिस चौकी हनुमान मंदिर के सामने नुक्कड़ नाटक “सुरक्षा संकल्प” का मंचन कर आम जनमानस को जागरूक किया।

इस नुक्कड़ नाटक के एक एक दृश्य ने दर्शको को बांधे रखा। जहां नुक्कड़ नाटक के पहले दृश्य में दो बाइक सवार सड़क पर फर्राटे भरते हैं नजर आते है और गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना, हेलमेट नहीं लगाना और जब पुलिस पकड़ती है तब वह बताते हैं कि हमारे चाचा विधायक हैं, हमारे चाचा वकील है इस तरह के संवाद नाटक की इस दृश्य में दिखाए गए तब वहां पुलिस कहती है कि जब तुम्हारा एक्सीडेंट होगा तब तुम्हें यमराज लेने आएंगे तो तुम्हारे चाचा तो नहीं आएंगे इसलिए खुद बचे दूसरों को बचाए और यातायात नियम को अपनाएं।

इस नुक्कड़ नाटक के लेखक और निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य बताते है की –
हमारे देश मे बॉर्डर (देश के लिए बलिदान ) से ज्यादा हमारे देश की सड़कों से ज्यादा मरते है। इस प्रकार की परस्थिति को देखकर मुझे बहुत बुरा लगता है। मै मेरे देश मे लपरवाई से मरने वाले लोगो के लिए एक पंक्ति कहना चाहता हूँ।

‘कि मारना है। तो अपने वतन के लिए मरो
इन लापरवाई के चक्कर मे मरने से क्या फायदा।।”

ADVT.

वही नुक्कड़ नाटक के दूसरे दृश्य में कार चलाते समय किन किन बातों की सावधानियां और सिग्नल की जानकारी होनी आवश्यक है यह भी बताया गया।

इस दौरान आईजी जोन प्रयागराज राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर सीओ सिविल लाइन एन.एन. सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन वीरेंद्र सिंह, टी. एस.आई. पवन कुमार पांडे, मनोज उपाध्याय, नीरज सिंह के अलावा यातायात पुलिस के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कलाकारों में प्रदीप कुमार, हेमलता साहू , करीम, कनिष्क सिंह, और नीतीश कुशवाहा ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Share: