प्रतापगढ़ न्यूज़ : ट्रक पर लदे 22 गाय और एक मोटरसाइकिल बरामद

Share:

अखिलेश तिवारी।

प्रतापगढ़। दिनांक 15/16.07.2022 की रात्रि में जनपद के थाना उदयपुर से थानाध्यक्ष श्री एहसानुल हक खाँ मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के रांकी नहर के पास जंगली बबूल के जंगल से एक ट्रक नम्बर यूपी 44 टी 4056 जिसमें क्रूरतापूर्वक कुल 22 राशि गोवंश पशु (08 गाय, 10 बैल, 04 बछड़े) लदे हुए थे व 01 मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस यूपी 72 बीएम 4558 बरामद किया गया । इस संबंध में थाना उदयपुर पर मु0अ0सं0 148/2022 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11(1)D पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी-

  1. एक ट्रक नम्बर यूपी 44 टी 4056
  2. 01 मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस यूपी 72 बीएम 4558
  3. 22 राशि गोवंश (08 गाय, 10 बैल, 04 बछड़े)
    पुलिस टीम- थानाध्यक्ष लालगंज श्री एहसानुल हक खाँ मय टीम, थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

Share: