ग्राम नगवा के नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव को सेनीटाइज से लैस करने का दिया अश्वासन

Share:

अतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग ।

ज्ञात हो कि अभी हाल मे सम्पन्न हुऐ प्रधानी चुनाव मे ग्राम नगवा ब्लॉक खण्ड वजीरगंज से प्रत्याशी रहे स्वामीनाथ सिंह ने 1188 मत प्राप्त कर विजय हासिल की थी वही दूसरे स्थान पर परागदत्त 612 मत जबकि तीसरे स्थिति पर हरीकरण सिंह को मात्र 320 मत पाकर संन्तोष करना पडा था जिससे खुश ग्राम वासियों ने अपने खुशी का इजहार करते हुऐ खूब बांटी थी मिठाईयां ।

जनपद व गांव की सुरक्षा कोविड19 के दृष्टि गत नवनिर्वाचित प्रधान स्वामीनाथ ने पूरे गांव को सेनीटाइज कराने का जिम्मा अपने खर्च से उठाने की बात कही जबकि गांव वालो की सुविधा के लिऐ पल्स मीटर ,आक्सीमीटर,थर्मामीटर की व्यवस्था करा रखी जिससे ग्राम वासी जरुरत पडने पर प्रयोग कर सके ।

इसी के साथ नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने ग्राम वासियों को हर वख्त सेवा के लिऐ तैयार रहने का दिया आश्वासन जिस समय राज मोहम्मद, धरम दत्त मिश्र ,विमल सिंह, समसुद्दीन, बबलू सिंह, तिलक राज सिंह , वापी सिंह ,शैलेश सिंह ,राजेंद्र सिंह ,सिरताज अली, बढ़ाई ,पंकज सिंह समेत दर्जनों ग्राम वासी मौजूद रहे।


Share: