ओडिशा: टूरिस्ट प्लेस सालिया डैम का सडक बदहाल

Share:

सालिया डैम के बगल जंगल

समीर रंजन नायक ।
खोर्दा जिला में बानपुर ब्लोक से 12 किलोमीटर जाने से पड़ता है यह टूरिस्ट स्पाट । यह है सालिया डैम । इस डैम की सुन्दरता खीच लाती है लोगो को। पर्यटक यहा पर सर्दी के मौसम मे घूमने आते है । इस डैम के करीब, घने जंगल के प्राकृतिक सुन्दरता से सराबोर है । पास में ही माता डुमणाई की मंदिर है ।

टूरिस्ट गेस्ट हाऊस

डैम के दूूूूसरे तरफ गंजाम जिला की सीमा है । पर आज इस डैम तक जाने के लिए रास्ता नहीं है । प्ररताप गांव से कुछ दरू से दो रास्ता है एक पाहाडी के निचे से और एक कृष्णपली गांव की तरफ से, दोनों रास्ता केई साल से खराब पडे है। इस रास्ते से मोटर वाहन जा नही सकते कारण रासते के बीच गडढे है आर रास्ता भी से टूट गया है । टूरिस्ट विभाा व पी डब्लू डी अपना ध्यान नहीं दे रही दे रही है ।


Share: