मौत को दावत दे रही है पूरब शरीरा ग्राम पंचायतों की सड़कें और नालिया
सरसावा ब्लाक के पूरब शरीरा ग्राम पंचायत के गडरिया का डेरा की नालिया पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है। इसमे संक्रमण रोग फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं।कई वर्षों से नाली की सफाई न होने पर नाली पूरी तरह से गाद से अटा पड़ा है। नाली का पानी सड़क पर ओवर फ्लो हो रहा है।उसके साथ ही ऊपर तक भर चुकी गाद सड़क पर जाम गयी है।
और सड़क पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। उधर सड़क पर पानी होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है।इससे लोगो को आवाजाही पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से पानी जमा होने से पानी मे दुर्गंद वा आस पास कीचड़ की समस्या बनी हुई है। सड़क पर पानी होने के कारण छोटे वाहन चालकों को सड़क पर चलने पर काफी परेशानी हो रही है।सड़क के चारो तरफ पानी होने से पैदल चल रहे लोगो को मजबूरीवस् उसमे से होकर जाना पड़ रहा है।मानसून आने से पहले नाली व रोड की सफाई न होने के कारण आस पास के घरों में पानी भर जाता है।इससे गंदे पानी मे डेंगू व मलेरिया जैसे बीमारी फैलती है।
स्थानियो लोगो ने नाली की शिकायत को लेकर सीधा आरोप लगाया है । कि पिछले कई वर्ष से नालियों की सफाई नही हुई है। इस मौके पर नरेंद्र पाल,मोनू पाल ,माही पाल , भागवत पाल आदि लोगो रहे।
मनोज करवरिया पत्रकार मो० 6387244837