थाना अध्यक्ष ने बंदरो को खिलाये चने
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
प्रतापगढ़ । थाना अध्यक्ष अंतू, अर्जुन सिंह शाम को क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गश्त करने के लिए क्षेत्र में जा रहे थे जैसी ही उनकी गाड़ी चंदिकन जंगल के पास पहुंची तो थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह की गाड़ी को देखकर भूखे बंदर गाड़ी का पीछा करने लगे तो थाना अध्यक्ष ने तुरंत समझ लिया कि बेजुबान बंदर भूखे हैं, तुरंत गाड़ी रोक कर गाड़ी से उतरकर भुने हुए चने खरीद कर थानाध्यक्ष ने भूखे बंदरों की मिटाई भूख।
थाना अध्यक्ष ने जैसे ही गाड़ी का सायरन बजाया तुरंत सैकड़ों बंदर एकत्रित हो गए और सभी भूखे बेजुबान बंदरों को थानाध्यक्ष ने बैठकर बड़े प्रेम से अपने टीम कद साथ उन्हें चना खिलाया।
फिर क्षेत्र में गश्त के लिए निकल गए अदमापुर के पास एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर देखकर गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतर कर बच्चों के पास जाकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को अपनी सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया,थाना अध्यक्ष ने कहा कहीं पर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस 5 मिनट में आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी।