कार्यकर्ताओं का विश्वास उत्साह बताता है कि भाजपा चुनाव जीत रही है : मेनका संजय गांधी

Share:

रिपोर्ट- ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह।

मैं संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों से दोस्ती व सबका भला करना चाहती हूं : मेनका

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंचनें पर पूर्वांचल एक्सप्रेस के कूरेभार में सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। चार दिवसीय दौरे के पहले दिन सांसद श्रीमती गांधी सुल्तानपुर विधानसभा के प्रत्याशी विनोद सिंह के बढ़ैयावीर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पहुंची।यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज का माहौल जो मैं देख रही हूं वह जब मैं आई थी उससे अलग दिख रहा है।आज हमारे कार्यकर्ताओं के चेहरों पर, आंखों में, मुस्कुराहट में चमक व उत्साह दिख रहा है।मैं आपके विश्वास, उत्साह व चमक को देखकर कह सकती हूं कि भाजपा चुनाव जीत चुकी हैं। हमारे पास तगड़ी व समर्पित टीम हैं। उन्होंने कहा मैं पार्टी के पांचो विधानसभा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकूगी।आप मुझे एक कार्यकर्ता के रूप में जितना काम लेना चाहते हैं मैं करूंगी।उन्होंने कहा मैं सुलतानपुर जिले में सभी लोगों से दोस्ती व भला करना चाहती हूं। श्रीमती गांधी ने कहा विनोद सिंह एक भले व नेक आदमी है।वह हमेशा आपके सुख-दुख में खड़े रहेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।इस मौके पर सुल्तानपुर विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कहा यकीन मानिए मैं जनपद में कुछ अच्छा करके दिखाऊंगा।उन्होंने कहा मुझे सूचना मिल रही है कि हम पांचों सीट जीतने जा रहे हैं।उन्होंने कहा मेरे पिताजी केएन.सिंह श जो एक बार छः महीने और एक टर्म के लिए सांसद हुए तब उन्होंने जिले को कमला नेहरू संस्थान का बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने हमपर जो भरोसा व विश्वास प्रकट किया है मैं पार्टी नेतृत्व के भरोसे और विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।संचालन विधानसभा संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुल्तानपुर विधानसभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह,करूंगा शंकर द्विवेदी,डॉ.सीता शरण त्रिपाठी,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, जगजीत सिंह छंगू, रामचंद्र मिश्रा,पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल,कृपाशंकर मिश्रा, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,भाजपा नेता मणिभद्र सिंह ,शशीभद्र सिंह, भावना सिंह,संदीप सिंह,अरुण द्विवेदी, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,नगर चुनाव संयोजक विनोद कुमार पांडे, आज़ादर हुसैन, दाबर खान, धर्मेंद्र द्विवेदी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरोचीफ – ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह


Share: