पलामू सांसद विष्णु दयाल राम जी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत अंतर्गत गढ़वा जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने हेतु अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया

Share:

पलामू – माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने हेतु अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया। श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में से एक है जहां चिकित्सीय सुविधा का घोर अभाव है। साधारण सी बीमारी के इलाज के लिए भी करीब 180 किलोमीटर दूर रांची जाना पड़ता है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी की यह मंशा है कि देश के गरीबों एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, उनकी यह भी मंशा है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। गढ़वा जिला के अन्तर्गत कोई भी मेडिकल काॅलेज नहीं है। माननीय सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री डॉ० मनसुख एल० मांडवीया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, से अनुरोध है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाये।


Share: