लोगो को आगे आने की जरूरत हैबाकी काम मेरा रहेगा कैसे लोगो को आत्म निर्भर बनाया जाए : रीना सिंह

Share:

अभय तिवारी ।
अभय तिवारी ।

संवाददाता (गढ़वा, झारखंड)।

लोगो को रोजगार से जोड़कर उनको उनके गांव मे हि मिलेगा रोजगार और सम्मान।

दिल्ली :-अंतर्राष्ट्रीय मां विद्या ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह ने बताया की इस सस्था का उदेश्य मुख्य रूप से लोगो को जोड़ना एव उनकी आत्म सम्मान की रक्षा करना हि मुख्य उदेश्य है। जिससे लोगो को रोजगार मिल सके और लोगो को आत्म निर्भर बनाया जा सके । इसके लिए सबसे पहले लोगो को एक जुट होने की जरूरत है ।जिससे लोगो की भावना का कद्र भी होंगा और लोगो का कैसे विकास होगा। इस पर माँ विद्या ट्रस्ट हर संभव उनके साथ है । जरूरत है तो सिर्फ उनको जागरूक होने की और सस्था उनके लिए हर संभव खड़ा है।इसके लिए हमलोग एक नहीं कई महत्वपूर्ण योजनाओं को उनके समीप उतारेंगे। जिससे कई लोग जुड़ेंगे और लोगो को जोड़ने का काम करेंगे। जिससे साफ होता है की योजना भी धरातल पर उतरेगा और लोगो को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए पुरी टीम एक साथ मिलकर हर तबके के लोगो को जोड़ने का काम करेंगी । इसके लिए आज जो पलायन की स्थिति बन रही है ।

उस पर भी रोक लगेगी और दूसरे प्रदेशो मे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इस पर भी माँ विद्या ट्रस्ट काम करेगी। केवल लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। बाकी काम को हमलोग करेंगे । उक्त बाते राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही । सस्था का उदेश्य को लोग समझे बाकी हर चीज को सस्था हर संभव समझने के लिए तैयार है। बस लोगो को आगे आने की जरूरत है।यह सस्था भारत सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है । इस संस्था का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है ।

  • स्वरोजगार उपलब्ध करवाना ।
  • गरीब लोगो का मदद करना
  • भारत सरकार के नीतियों को लोगो तक पहुंचाना
  • प्रयवर्ण पर कार्य करना
    5 जो बच्चे पढ़ने में तेज है और पैसे की कमी के वजह से आगे की पढ़ाई नही कर पा रहे है संस्था उनका मदद करेगी ।
  • जगह जगह गांव गांव तक सवर्ण समाज को एक जुट करना
  • गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना
  • सवर्ण समाज मेट्रोमोनियल खोलना
  • बुजुर्गो के लिए समुचित इलाज का व्यवस्था करना जो गरीबी रेखा से नीचे है
  • सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना।
  • गुरुकुल पद्धति का निर्माण करना
  • ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को सिलाई केंद्र खुलवाना
  • बच्चो को कंप्यूटर और इंग्लिश , मैथ, विज्ञान की कोचिंग की व्यवस्था करवाना ।
  • जो बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे उनको सपोर्ट करना ।
  • ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ चेकअप कैंप करवाना।
  • जॉब लगवाने में मदद करना
  • स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम करवाना
  • महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का कोर्स करवाना
  • बच्चो में सांस्कृतिक कार्यक्रम competion करवाना।
  • समय समय भागवत कथा श्री राम कथा का आयोजन करवाना ।
  • बच्चो को धर्म के प्रति जागरूक करना ।

Share: