मोदी जी का अनोखा तोहफा है खाद पर 140% की सब्सिडी। – संजय सेठ

Share:

डा अजय ओझा ।

कम लागत पर अधिक मुनाफा कमा सकेंगे देशभर के किसान।

राँची। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किसानों को खाद की खरीद पर सब्सिडी की बढ़ोतरी को राँची के सांसद संजय सेठ ने किसानों को दिया गया बेशकीमती तौहफा बताया है। श्री सेठ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद केंद्र सरकार ने पुराने दरों पर ही किसानों को खाद मुहैया कराने का ऐतिसाहिक निर्णय लिया। अब किसानों को डीएपी का एक बोरा खाद 2400 रुपए की जगह सिर्फ ₹1200 में मिल सकेगा। यह सब्सिडी 140% की है।
श्री सेठ ने कहा कि भारत के अब तक के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब देशव्यापी संकट के बावजूद किसानों को इतनी बड़ी सब्सिडी खाद की खरीद पर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब किसान धान की खेती की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में डीएपी पर दी गई इतनी बड़ी सब्सिडी किसानों के लिए बहुत बड़ा राहत का काम करेगी। इससे तीन दिन पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के खाते में ₹2000 भेज चुके हैं और अब किसानों के खाद की खरीद में इतनी बड़ी सब्सिडी निश्चित रुप से कृषि जगत के लिए बड़ा तोहफा है और इसे पूरे देश भर की कृषि लाभ मिलेगा। किसानों की उपज बढ़ेगी और कम लागत पर उन्हें अधिक मुनाफा हो सकेगा।


Share: