पलामू : कोर्ट फिस मे अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध स्वरूप अधिवक्ताओ ने किया कोर्ट का वहिष्कार

Share:

बेनीमाधव सिंह, संवाददाता ।

मेदिनीनगर । पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में सटेट बार काउंसिल आवाह्न पर सरकार द्वारा कोर्ट फिस में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने के विरोध स्वरूप कलम बंद हड़ताल का आह्वान किया। पलामू लातेहार तथा गढ़वा जिला बार मे राज्य सरकार के निर्णय का विरोध किया ।इसके तहत अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 प्रतिशत कोर्ट फिस में बढ़ोतरी किए जाने का सख्त विरोध किया । अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्यों से अपने आपको अलग रखा । प्रमंडल मुख्यालय पलामू के अधिवक्ता रूचिर कुमार तिवारी रामदेव प्रसाद यादव ,मोहन प्रसाद , सुधा कुमारी मिथिलेश महाथा ,आलोक कुमार तिवारी ,सोहेल अख्तर, गिरिजा प्रसाद सिंह के अलावे कई अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।इस अवसर पर अधिवक्ता रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि अचानक राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 रुपया की कोर्ट फिस बृधि राजसकार द्वारा दी गई है वही ₹5 के टिकट के स्थान पर ₹30 रूपये की टिकट लगाने का प्रावधान कर दिया गया जो सरासर न्याय चाहने वालों के लिए भारी पड़ेगा ।ऐसी परिस्थिति में झारखंड के आम नागरिकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तथा न्यायालय के कार्य उनके लिए कठिन हो जाएंगे। ज्ञातव्य हो कि न्यायालय आम लोगों को सस्ता न्याय दिलाने के लिए व्यवस्थित किया गया है। इस निर्णय से आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा इससे अधिवक्ता भी परेशान हैं क्योंकि क्योंकि सस्ता न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता भी प्रतिबद्ध हैं तथा वे अपने कर्तव्य से नहीं हट सकते हैं।श्री तिवारी ने कहा कि झारखंड सरकार यदि अधिवक्ताओं के आंदोलन को हल्के में लिया तो अधिवक्ता इस आंदोलन को और तेज करेंगे।


Share: